पाकिस्‍तान के दागी गेंदबाज ने द्रविड और लक्ष्मण को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्‍लेबाज

कराची : पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा कि उन्होंने अपने उतार चढ़ाव वाले करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की उनमें भारतीय स्टार राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण तकनीकी के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ थे. आसिफ का करियर 2010 में स्पाट फिक्सिंग के कारण ठहर गया था. उन पर इसके बाद पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 10:51 PM

कराची : पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा कि उन्होंने अपने उतार चढ़ाव वाले करियर में जिन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की उनमें भारतीय स्टार राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण तकनीकी के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ थे.

आसिफ का करियर 2010 में स्पाट फिक्सिंग के कारण ठहर गया था. उन पर इसके बाद पांच साल का प्रतिबंध लगा था. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘द्रविड और लक्ष्मण तकनीकी तौर पर बहुत अच्छे बल्लेबाज थे और बड़े आराम से आफ साइड की गेंद को आन साइड में खेल लेते थे. उन्हें गेंदबाजी करना चुनौती होती थी. ”

आसिफ ने 23 टेस्ट मैचों में 106 विकेट लिये और उन्हें नयी गेंद का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता था. उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली उन्हें द्रविड और लक्ष्मण की याद दिलाते हैं. आसिफ ने कहा, ‘‘विराट तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत है और वह गेंदबाजों के लिये काफी मुश्किलें खडी करता है. ”
अब घरेलू क्रिकेट में खेल रहे आसिफ ने कहा कि कराची में भारत के खिलाफ 2006 में खेले गये टेस्ट मैच के दौरान मजबूत भारतीय बल्लेबाजी के खिलाफ उनके स्पैल से उनका करियर परवान चढ़ा था. उन्होंने खुलासा किया कि इस टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने पहली बार इनकटर और इनस्विंगर गेंद करनी सीखी थी.
आसिफ ने कहा, ‘‘उससे पहले मैं नहीं जानता था कि मैंने कब इस तरह की गेंद की. लेकिन उस टेस्ट मैच में मैंने इन पर नियंत्रण रखना सीखा और उनमें माहिर बना. मुझे याद है कि मैंने वीरेंद्र सहवाग को इनस्विंगर पर बोल्ड किया था और इससे मेरा करियर परवान चढ़ा था. ”

Next Article

Exit mobile version