11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कैप्टन कूल धौनी” के प्रति पाकिस्तानी फैन की दीवानगी देखकर आप भी रह जायेंगे दंग

जहां एक ओर भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं, वहीं क्रिकेट ने लोगों को थोड़ी उम्‍मीद बंध रखी है. ‘जी हां’ यह खबर पढकर आप सारा माजरा समझ जायेंगे. दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के दौरान एक पाकिस्‍तानी […]

जहां एक ओर भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं, वहीं क्रिकेट ने लोगों को थोड़ी उम्‍मीद बंध रखी है. ‘जी हां’ यह खबर पढकर आप सारा माजरा समझ जायेंगे. दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्‍ट मैच के दौरान एक पाकिस्‍तानी फैन ने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी पहने फैन ने जब खड़े होकर पीठ दिखाई तो सब चौक गए. जर्सी पर भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का नाम अंकित था इतना ही नहीं जर्सी पर नंबर (7) लिखा हुआ था. अब इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

दोनों देशों के फैंस इस तस्वीर को इतना शेयर कर रहे हैं कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का ध्‍यान तस्वीर पर केंद्रित हो गया है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां उल्लेख कर दें कि पिछले महीने ही ऐसा वाक्या नजर में आया था जब एक भारतीय क्रिकेट फैन को असम पुलिस ने शाहिद अफरीदी के नंबर वाली जर्सी पहनने के कारण गिरफ्तार किया था. घटना के प्रकाश में आने पर अफरीदी ने दुख प्रकट करते हुए कहा था कि यह एक शर्मनाक वाकया है…. यह दुख की बात है कि क्रिकेट के साथ राजनीति की जा रही है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें