गिलेस्पी ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के सहायक कोच बने

सिडनी : पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी को आज श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाले तीन टी20 मैचों के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि गिलेस्पी कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे. वे मुख्य कोच डेरेन लीमैन और सहायक कोच डेविड सेकर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 3:32 PM

सिडनी : पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी को आज श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाले तीन टी20 मैचों के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि गिलेस्पी कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे.

वे मुख्य कोच डेरेन लीमैन और सहायक कोच डेविड सेकर की जगह लेंगे जो उसी समय भारत दौरे के लिये टेस्ट टीम के साथ होंगे. गिलेस्पी बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर्स के कोच रह चुके हैं जबकि पांच साल इंग्लिश काउंटी टीम यार्कशर के भी कोच रहे. उन्होंने 71 टेस्ट में 259 और 97 वनडे में 142 विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version