ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के साथ जुड़े पोंटिंग
सिडनी : पूर्व टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये ऑस्टेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज यह जानकारी दी. तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग अंतरिम मुख्य कोच जस्टिन लैंगर […]
सिडनी : पूर्व टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये ऑस्टेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज यह जानकारी दी. तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग अंतरिम मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और अंतरिम सहायक कोच जेसन गिलेस्पी के साथ काम करेंगे.
ये मैच मेलबर्न (17 फरवरी), जीलोंग (20 फरवरी) और एडिलेड (22 फरवरी) में खेले जायेंगे. पोंटिंग की कोचिंग में मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि जब मैं संन्यास ले लूंगा तो मैं क्रिकेट से ही जुड़े रहना चाहूंगा और क्रिकेट में मेरे बेहतरीन साथियों जस्टिन लैंगर और जेसन गिलेस्पी के साथ काम करने से बेहतर काम और क्या हो सकता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में कुछ बेहतरीन टी20 प्रतिभायें हैं और मैं इन चुनी हुई प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिये बेताब हूं. ”