लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्री बायकॉट का मानना है कि क्रिकेट से भ्रष्टाचार के सफाये के लिए भारत को सट्टेबाजी को वैध बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आईपीएल की साख को धब्बा लगाने वाली फिक्सिंग एशियाई देशों में अधिक चलन में है.
बायकाट ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा , इसे पूरी तरह से रोकने के लिए भारत में सट्टेबाजी के व्यवसाय को वैध करना होगा. यह अवैध है लिहाजा लोग इसे करते हैं. उन्होंने कहा , जब अमेरिका में बीयर अवैध थी जब अवैध शराबखोरी और उसमें सभी माफिया किस्म के लोग इसमें शामिल थे लिहाजा सट्टेबाजी में खराब किस्म के लोगों की भागीदारी देखने को मिलती थी.
बायकॉट ने कहा कि भारत सरकार इतनी आसानी से सट्टेबाजी का वैधीकरण नहीं करेगी क्योंकि उसे बदलाव पसंद नहीं है. उन्होंने कहा , कई लोगों ने भारत सरकार को क्रिकेट में सट्टेबाजी वैध करने का सुझाव दिया. घुड़दौड़ में भी यह वैध है और इससे वहां भ्रष्टाचार खत्म हो गया. उन्होंने कहा , लेकिन आपको पता है कि यह कैसा है. भारत सरकार को बदलाव पसंद नहीं है. आप उसे समझाने की कोशिश करेंगे और उसे पसंद नहीं आयेगा. बायकॉट ने कहा कि फिक्सिंग की समस्या एशियाई देशों में अधिक देखने को मिलती है.