भारत से बाहर हो सकता है आईपीएल
नयी दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन भारत से बाहर हो सकता है क्योंकि सरकार ने आज साफ कर दिया कि वह इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती क्योंकि इसकी तारीखें आम चुनावों के साथ टकरा रही हैं. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां संवाददाताओं […]
नयी दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी टूर्नामेंट का आयोजन भारत से बाहर हो सकता है क्योंकि सरकार ने आज साफ कर दिया कि वह इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकती क्योंकि इसकी तारीखें आम चुनावों के साथ टकरा रही हैं.
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम चुनावों के कारण आईपीएल मैचों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराना मुश्किल होगा.’’ सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रलय ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह आम चुनावों के बाद ही पर्याप्त मात्र में सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा पाएगा. आम चुनावों के मई के मध्य तक समाप्त होने की उम्मीद है. आईपीएल मैचों का आयोजन नौ अप्रैल से तीन जून के बीच हो सकता है.
बीसीसीआई की कार्य समिति की 28 फरवरी को भुवनेश्वर में बैठक होगी जिसमें आईपीएल के आयोजन स्थल को लेकर अंतिम फैसला किये जाने की उम्मीद है.बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने इससे पहले संकेत दिए थे कि आईपीएल के शुरुआती हिस्से का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है जबकि संभवत: मई के मध्य में आम चुनावों के समाप्त होने के बाद बाकी मैच भारत में हो सकते हैं.