गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प : गावस्कर
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली के नाम की सिफारिश की है. उन्होंने कहा, सौरव गांगुली इस पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं. गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए कई अच्छे नाम हैं, लेकिन उन सब […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली के नाम की सिफारिश की है. उन्होंने कहा, सौरव गांगुली इस पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं.
गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए कई अच्छे नाम हैं, लेकिन उन सब में सौरव गांगुली इस पद पर सबसे अधिक फिट बैठते हैं. उन्होंने कहा, गांगुली ने भारतीय क्रिकेट की खूब सेवा की है. दादा ने वैसे समय में टीम का भार अपने कंधे पर उठाया था जिस समय भारतीय क्रिकेट फिक्सिंग की गिरफ्त में आ चुका था. वैसे समय में सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को नयी दिशा दी और उचांइयों पर पहुंचाया.
लोढ़ा समिति की सिफारिशों को सही समय पर लागू नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को पद से हटाये जाने पर अपनी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. गावस्कर ने कहा, इस प्रकरण से भारतीय क्रिकेट क्षवि प्रभावित हुई है.गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में देरी को लेकर बीसीसीआई पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष पद से और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया.