गेंदबाजी कोच के रुप में बालाजी की केकेआर में वापसी

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2017 सत्र से पहले अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. सितंबर 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बालाजी गेंदबाजी कोच के रुप में तमिलनाडु की टीम से जुड़े रहेंगे. बालाजी 2011 से 2013 तक केकेआर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 9:35 PM

मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को इंडियन प्रीमियर लीग के 2017 सत्र से पहले अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. सितंबर 2016 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बालाजी गेंदबाजी कोच के रुप में तमिलनाडु की टीम से जुड़े रहेंगे.

बालाजी 2011 से 2013 तक केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे और 2012 में टीम के खिताबी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नियुक्ति की घोषणा करते हुए केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा, ‘‘केकेआर परिवार में बाला (बालाजी) की वापसी का स्वागत है. वह 2011 से 2013 तक केकेआर का अभिन्न हिस्सा रहे और 2012 में केकेआर को खिताब दिलाने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई.”

Next Article

Exit mobile version