नयी दिल्ली : बीसीसीआइ के विद्रोही तेवरों के प्रति कड़ा रवैया अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उसके अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को उनके पदों से हटा दिया और कहा कि उन्हें तुरंत प्रभाव से बोर्ड का कामकाज करना बंद कर देना चाहिए. अनुराग ठाकुर के हटाये जाने के बाद से चारों तरफ यह चर्चा होने लगी है कि बीसीसीआइ का अगला अध्यक्ष कौन होगा. इंगलैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यह सीरीज इसी 15 तारीख से खेली जानी है, इसलिए जरूरी है कि जल्द ही अध्यक्ष के नाम पर फैसला किया जाये. इसके लिए कई नामों पर विचार किये जा रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सौरव गांगुली का है. गांगुली के अलावा वेस्ट जोन के वाइस प्रेजिडेंट टी.सी मैथ्यू और गौतम रॉय भी इस दौड़ में शामिल हैं. सचिव के तौर पर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अमिताभ चौधरी के नाम की चर्चा की चर्चा हो रही.
कोर्ट के आदेश में फिट बैठ रहे हैं, लेकिन पेच कई
सौरभ गांगुली बीसीसीआइ के अधिकारी बनने की जो सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी है, उसमें फिट बैठ रहे हैं, लेकिन कुछ शर्तों पर. गांगुली की उम्र 70 साल से कम है और वे 44 साल वर्ष के हैं. वो किसी भी सरकारी नौकरी या मंत्री के पद पर नहीं हैं. भारतीय नागरिक हैं. उन पर कोई आपराधिक मुकदमा भी नहीं हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की शर्त के अनुसार वहीं अधिकारी बन सकता है, जो किसी अन्य खेल से नहीं जुड़ा हो. इस शर्त को माने, तो सौरभ गांगुली इंडियन सुपर लीग की कोलकाता फुटबॉल टीम के मालिक हैं. गांगुली का क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के ऑफिस में तीन साल का टर्म पूरा हो रहा है. ऐसे में वो इसके लिए योग्य नहीं होंगे. पहले पोस्ट से इस्तीफा देना होगा या एक वर्ष का कूलिंग-ऑफ पीरियड को पूरा करना होगा.
अध्यक्ष के तौर पर गावस्कर की पसंद भी गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भारतीय टीम के अध्यक्ष बनने को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. सुनील गावस्कर ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बनाने की वकालत की है. सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे मामले से बीसीसीआइ की अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हुई है. गावस्कर ने कहा कि ये भारतीय क्रिकेट के लिए नये दौर की शुरुआत है. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआइ में सुधार के लिए गठित लोढ़ा समिति की सिफारिशों न मानने के लिए अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को पद से हटा दिया. अदालत के फैसले पर टिप्पणी करते हुए गावस्कर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब एक बार फैसला दे देता है, तो उसे स्वीकार करना पड़ता है. ऐसी कोई संस्था नहीं है, जिसमें सुधार की गुंजाइश न हो और ये अच्छी बात है कि राज्य क्रिकेट संघ चुनावों में क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.