राहुल द्रविड की सलाह- धौनी को नहीं खेलना चाहिए 2019 का विश्व कप
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में ‘द वॉल’ के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड ने कहा कि 2019 का विश्व कप महेंद्र सिंह धौनी को नहीं खेलना चाहिए. द्रविड का मानना है कि यदि महेंद्र सिंह धौनी 2019 विश्व कप की टीम में खुद को नहीं देखते तो […]
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत में ‘द वॉल’ के नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड ने कहा कि 2019 का विश्व कप महेंद्र सिंह धौनी को नहीं खेलना चाहिए. द्रविड का मानना है कि यदि महेंद्र सिंह धौनी 2019 विश्व कप की टीम में खुद को नहीं देखते तो कप्तानी छोडने की उनकी टाइमिंग सही थी. द्रविड ने कहा ,‘‘ धौनी का फैसला ज्यादा हैरानी भरा नहीं है. उसे पता था कि यह होना ही है. ऐसी अटकलें थी कि वह चैम्पियंस ट्राफी तक पद पर रहेगा लेकिन उससे पहले सिर्फ एक वनडे श्रृंखला थी.’
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ उसके नजरिये से देखें तो अगर वह खुद को अगले विश्व कप की टीम में नहीं देखता तो उसकी टाइमिंग सही है. विराट कोहली को बागडोर सौंपने का यह सही समय है ताकि उसे अगले विश्व कप के लिये अपनी मनचाही टीम तैयार करने का समय मिल जाये.’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि एम एस धौनी जैसा अनुभवी और सक्षम क्रिकेटर जब फार्म में है तो टीम के लिये अनमोल है. उसके पास अपार अनुभव और क्षमता है, खासकर दबाव के क्षणों में. यह आसानी से नहीं मिलता.’ उन्होंने कहा ,‘‘ सवाल यही है कि आपको टीम में अपनी जगह बनानी पडती है और प्रदर्शन के दम पर. यदि वह फार्म में है और अच्छा खेल रहा है तो धौनी जैसा खिलाडी भारत के लिये अनमोल है , खासकर तब जबकि बडे टूर्नामेंट आ रहे हैं.’
द्रविड ने कहा कि बडे टूर्नामेंटों से पहले धौनी का फार्म एक मसला होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि यह भी उसके अपने प्रदर्शन और क्षमता पर निर्भर होगा. यह उसी पर तय होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करता है. टीम में उसकी जगह विशुद्ध रुप से विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर निर्भर होगी.’ उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली दुआ करेगा कि धौनी अच्छा प्रदर्शन करें और टीम में रहे. इस तरह के अनुभव और क्रिकेट के ज्ञान की टीम को जरुरत है.’ द्रविड ने कहा कि इतिहास उन्हें भारत के सफल कप्तान के रुप में याद रखेगा. उन्होंने कहा ,‘‘ इतिहास उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर याद रखेगा. एक ऐसा कप्तान जो अपने दौर में टीम और खेल को काफी आगे ले गया.’