सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां पाकिस्तान को 220 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान की टीम 465 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले 244 रन पर ढेर हो गयी.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर स्टीव ओ केफी ने तीन . तीन विकेट लिये. पाकिस्तान की मैच ड्रा कराने की उम्मीदें तब समाप्त हो गयी जब उसने श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले अजहर अली और अनुभवी यूनिस खान के विकेट लंच से पहले गंवा दिये. विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक नाबाद 72 रन बनाये.
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में पहला टेस्ट मैच 39 रन से और फिर मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 18 रन से जीत दर्ज की थी. यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 12वीं हार है. उसने यहां 12 साल पहले सिडनी में आखिरी बार टेस्ट मैच जीता था. डेविड वार्नर को मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहले दिन लंच से पहले शतक जडा था जबकि दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जमाया था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन आफ द सीरीज चुना गया. पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 55 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में ही चार विकेट गंवा दिये. अजहर अली (11) अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाये और आज केवल छह गेंदों का सामना करके पवेलियन लौट गये.
अजहर ने हेजलवुड की गेंद लेग साइट पर खेलने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में वह वापस गेंदबाज को आसान कैच दे बैठे. अजहर ने श्रृंखला में 81.20 की औसत से 406 रन बनाये जो ऑस्ट्रेलिया में एक श्रृंखला में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हेजलवुड ने अगले ओवर में बाबर आजम (नौ) को पगबाधा आउट कर दिया.
आजम इस पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. उन्होंने छह पारियों में केवल 68 रन बनाये. यूनिस खान 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने से चूक गये. उन्हें 13 रन के निजी योग पर आफ स्पिनर नाथन लियोन ने डीप में कैच कराया. पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाने वाले यूनिस गेंद पर सही तरह से शाट नहीं लगा पाये और मिड आन पर हेजलवुड को कैच थमा बैठे.
अजहर को पहले ओवर में आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिये यह महत्वपूर्ण विकेट था. रात्रि प्रहरी यासिर शाह (13) का 93 गेंदों तक चला संघर्ष ओ केफी ने समाप्त किया. यासिर ने स्लिप में स्थानापन्न खिलाड़ी जैकसन बर्ड को कैच दिया. असद शफीक (30) लंच के तुंरत बाद पवेलियन लौट गये. कप्तान मिसबाह उल हक ने 98 गेंदों तक संघर्ष किया लेकिन इसके बाद वह भी ओ कीफे की गेंद पर मिड आफ पर लियोन को कैच दे बैठे.
मिसबाह ने 38 रन बनाये जो श्रृंखला में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वहाब रियाज (12) ने नौ गेंदों पर तीन चौके लगाये लेकिन इसके बाद उन्हें ओ केफी ने विकेट के पीछे कैच करा दिया. मोहम्मद आमिर (पांच) रन आउट हो गये. हेजलवुड ने इमरान खान : शून्य : को आउट करके पाकिस्तानी पारी का अंत किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब अगले महीने चार टेस्ट मैच खेलने के लिये भारत का दौरा करेगी जबकि पाकिस्तान को अप्रैल तक कोई श्रृंखला नहीं खेलनी है. उसकी टीम इसके बाद चार मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी.