धौनी कप्तानी से हटे और युवराज को मिली टीम इंडिया में इंट्री
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में नये युग की शुरुआत हो चुकी है. महेंद्र सिंह धौनी का वनडे और टी-20 टीम से कप्तानी छोड़ देने के बाद विराट कोहली को तीनों प्रारुपों का कप्तान बनाया गया है. कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गयी है, जिसमें […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में नये युग की शुरुआत हो चुकी है. महेंद्र सिंह धौनी का वनडे और टी-20 टीम से कप्तानी छोड़ देने के बाद विराट कोहली को तीनों प्रारुपों का कप्तान बनाया गया है. कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गयी है, जिसमें युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने भी वापसी की है.
यह संयोग की बात है कि महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तानी से जैसे ही रिजाइन किया उसके अगले दिन ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में युवराज सिंह की वापसी हो जाती है. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह और आशिष नेहरा को टीम में जगह दे दी. हालांकि धौनी की कप्तानी में युवराज सिंह ने कई मैच खेले हैं. विश्वकप 2011 को भला कौन भूल सकता है. भारत ने इसी वर्ष धौनी की अगुआई में दूसरी बार विश्वकप जीता. इस जीत में युवराज सिंह की भूमिका अहम रही. युवी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच ऑफ दी सीरीज चुना गया.