टीम चयन पर भड़के हरभजन सिंह, इस खिलाड़ी के नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया

नयी दिल्‍ली : इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए कल भारतीय टीम की घोषणा की गयी. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वापसी राष्ट्रीय चयन समिति ने युवराज सिंह और आशिष नेहरा को टीम में जगह दिया है. भले ही युवी और नेहरा की टीम में वापसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 6:17 PM

नयी दिल्‍ली : इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए कल भारतीय टीम की घोषणा की गयी. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वापसी राष्ट्रीय चयन समिति ने युवराज सिंह और आशिष नेहरा को टीम में जगह दिया है. भले ही युवी और नेहरा की टीम में वापसी से उनके समर्थक जश्‍न मना रहे होंगे, लेकिन टीम के चयन पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह ने सवाल उठा दिया है.

हरभजन सिंह ने आज सुबह एक ट्वीट किया और टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए लिखा, करूण नायर कहां हैं ?? जिसने इंग्‍लैंड के खिलाफ 300 रन का बनाए, वनडे टीम की तो छोडिये, उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैचों में भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. हरभजन ने भले ही टीम चयन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, लेकिन अगले ही कुछ समय में उन्‍होंने अपना ट्वीट हटा लिया. लेकिन भज्‍जी जबतक ट्वीट हटाते 47 लोगों ने उसे री-ट्वीट कर दिया.

गौरतलब हो कि धौनी की वनडे और टी-20 टीम से कप्‍तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को टीम का भार सौंपा गया और कोहली की अगुआई में 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का चयन कल किया गया. धौनी को विकेट कीपर बल्‍लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है. हालांकि अभ्‍यास मैच में धौनी को एक मैच के लिए कप्‍तान बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version