17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा- मेरे पास कुछ नहीं, सब कुछ अखिलेश के पास

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी ड्रामा पर अभी विराम नहीं लगा है. समर्थकों को लेकर अखिलेश यादव की गुट ने कल चुनाव आयोग में अपनी ताकत दिखा दी है. रामगोपाल यादव ने कल देर शाम चुनाव आयोग में जाकर अपने समर्थकों का हलफनामा पेश किया. अब मुलायम सिंह गुट की बारी है. इस […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी ड्रामा पर अभी विराम नहीं लगा है. समर्थकों को लेकर अखिलेश यादव की गुट ने कल चुनाव आयोग में अपनी ताकत दिखा दी है. रामगोपाल यादव ने कल देर शाम चुनाव आयोग में जाकर अपने समर्थकों का हलफनामा पेश किया. अब मुलायम सिंह गुट की बारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुलायम सिंह ने अपनी हार मान ली है. उन्‍होंने अपनी हार के कुछ संकेत भी दिये हैं.

मुलायम सिंह यादव ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ पार्टी राज्य मुख्यालय पर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दौरान उन्‍होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा, अखिलेश यादव मेरे पुत्र हैं क्‍या करें. मेरे पास गिनती के नेता हैं अब सब कुछ अखिलेश यादव के पास है.

मुलायम सुबह कुछ देर के लिये शिवपाल के साथ पार्टी राज्य मुख्यालय पर पहुंचे और हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं से कहा कि नारे लगाने के बजाय क्षेत्र में जाकर काम करें. लोहिया के आदर्शों को धूमिल नहीं होने दिया जाएगा.
* हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है
दिल्‍ली रवानगी से पहले मुलायम सिंह ने संवाददाताओं को सपा और यादव परिवार में जारी खींचतान के बारे में कहा ‘‘हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है.’ अखिलेश यादव के साथ समझौते की बात पर बोले कि कोई विवाद ही नहीं है कि फिर समझौते की क्‍या बात है. बाद में वह शिवपाल के साथ दिल्ली रवाना हो गये.
* दिल्‍ली जाने से पहले मुलायम ने अपने कमरे पर ताला जड़ा
इस बीच, यह भी खबर आयी कि मुलायम राज्य मुख्यालय स्थित अपने कमरे का ताला बंद कर गये. इस बारे में पूछे जाने पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष (अखिलेश गुट) नरेश उत्तम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, मगर कहा कि दफ्तर से मुलायम और शिवपाल की नेम प्लेट कभी नहीं हटायी गयी थीं. उन्होंने कहा ‘‘अखिलेश जी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हम उनके नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे. उन्हें सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था.’
* कल चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम
समाजवादी पार्टी परिवार के झगड़े के बीच आज सुबह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव दिल्ली पहुंचे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह कल दोपहर 12.45 बजे चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे.
* अखिलेश गुट ने चुनाव आयोग में दिखाई अपनी ताकत
अगले महीने शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के वास्ते साइकिल निशान पर अपना दावा पुख्ता करने की कोशिश के तहत अखिलेश यादव गुट ने पार्टी के जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के हस्ताक्षर वाले हलफनामे कल चुनाव आयोग को सौंपे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थक रामगोपाल यादव दस्तावेजों की सात प्रतियां सौंपने के लिए यहां चुनाव आयोग मुख्यालय निर्वाचन सदन पहुंचे. आयोग ने इस गुट से ये दस्तावेज मांगे थे.
उन्होंने दावा किया 1.5 लाख पन्नों के इन कागजातों में 200 से अधिक विधायकों, 68 विधान परिषद सदस्यों में से 56 विधान परिषद सदस्यों, 24 सांसदों में से 15 सांसदों तथा 5000 प्रतिनिधियों में से अखिलेश समर्थक करीब 4600 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें