बदलेगा बल्लेबाजी क्रम, खुलकर खेंलेंगे धौनी, जमकर लगेगा हेलिकॉप्टर शॉट
नयी दिल्ली : कप्तानी की जिम्मेदारी से हट चुके महेंद्र सिंह धौनी अब एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में खेलेंगे. विराट कोहली चाहते हैं कि धौनी खुल कर खेलें, इसके लिए कप्तान ने उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का संकेत दिया है. विराट कोहली को टेस्ट के बाद एक और […]
नयी दिल्ली : कप्तानी की जिम्मेदारी से हट चुके महेंद्र सिंह धौनी अब एक बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में खेलेंगे. विराट कोहली चाहते हैं कि धौनी खुल कर खेलें, इसके लिए कप्तान ने उनकी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का संकेत दिया है. विराट कोहली को टेस्ट के बाद एक और नयी जिम्मेदारी मिली है और उम्मीद है कि उन्होंने अपना प्लान भी तैयार कर लिया होगा. टीम में युवराज सिंह की वापसी और अजिंक्य रहाणे को मिले मौके ने उनके इरादे जाहिर कर दिये हैं. विराट कोहली ने संकेत दिया है कि पिछले कुछ सालों से धौनी जिस पोजिशन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं मैं उससे ऊपर उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं, ताकि वह क्रिकेट का पूरा आनंद ले सकें.
धौनी ने नंबर सात से शुरू किया था खेल
धौनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. उस वक्त वह नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आये, लेकिन वनडे में अपना सर्वाधिक स्कोर नाबाद 183 और 148 रन माही ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाये. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर लंबे समय से धौनी को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की सलाह देते रहे हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली वनडे में धौनी ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलायी.
छुट्टियां बिता कर लौटी इंग्लैंड टीम ने शुरू की तैयारी, तीन घंटे किया नेट पर कड़ा अभ्यास
मुंबई. सीमित ओवरों के विशेषज्ञ इयोन मोर्गन की अगुआई में इंग्लैंड ने क्रिसमस और नये साल का ब्रेक समाप्त कर भारत लौटने के बाद रविवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में अपना पहला नेट अभ्यास किया. मुख्य बल्लेबाज जो रुट को छोड़ कर पूरी टीम ने सुबह की ठंडक में तीन घंटे की ट्रेनिंग की. विराट कोहली की भारतीय टीम से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हारने के बाद अब टीम तीन वनडे की सीरीज में भाग लेगी. मोर्गन की अगुवाई में खेलने के लिये टेस्ट टीम के नौ सदस्य वापस यहां लौटे हैं. मोर्गन इस हारने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे जो एलिस्टेयर कुक की अगुवाई में खेली थी, जबकि कुक वनडे और टी-20 में नहीं खेलेंगे. रुट के 12 जनवरी को यहां टीम से जुडने की उम्मीद है जो निजी कारणों से स्वदेश रूक गये थे. इंग्लैंड की टीम इसी दिन अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली भारत ए के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी. रुट गुरुवार को टीम से जुड़ेंगे और पहले वनडे में मौजूद रहेंगे.