जानें, सहवाग ने क्या कहा, जब धौनी ने छोड़ी ODI और T-20 की कप्तानी
टीम इंडिया के ओडीआई और टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने चार जनवरी को यह ऐलान किया कि वे अब कप्तानी छोड़ रहे हैं, उनके द्वारा कप्तानी छोड़ने पर सहवाग ने सात जनवरी को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा यह उनका लकी नंबर है और इस दिन उन्हें शुभकामनाएं देना ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा […]
टीम इंडिया के ओडीआई और टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने चार जनवरी को यह ऐलान किया कि वे अब कप्तानी छोड़ रहे हैं, उनके द्वारा कप्तानी छोड़ने पर सहवाग ने सात जनवरी को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा यह उनका लकी नंबर है और इस दिन उन्हें शुभकामनाएं देना ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि उनका यह निर्णय मेरे सोच से कुछ जल्दी आ गया.
It's 7th and here is my tribute to @msdhoni after he stepped down from limited overs captaincy.https://t.co/Ex9K8jZyaD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 7, 2017
वे ग्राउंड पर कैसा खेलता थे और किस तरह की कप्तानी करते थे, इससे सभी लोग वाकिफ हैं, लेकिन ग्राउंड के बाहर वो एक शानदार इंसान है. भविष्य में वे जो भी करेंगे उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.
वीरेंद्र सहवाग ने धौनी के संन्यास पर देर से प्रतिक्रिया दी, इसपर लोग बातें तो कर रहे थे, लेकिन अंतत: उन्होंने अपनी बात कह दी. सहवाग और धौनी के रिश्ते पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं, इस कारण भी सहवाग की चुप्पी पर लोगों का ध्यान था.