सहवाग का चौकाने वाला खुलासा, 6 माह में ट्वीट से कमाये 30 लाख रुपये

नयी दिल्‍ली : वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता में थोड़ा भी कमी नहीं आयी है. सहवाग क्रिकेट के मैदान पर अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर थे. जब वीरु फॉर्म में होते थे, तो फिर उनके सामने दुनिया के कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाते थे. वीरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:27 PM

नयी दिल्‍ली : वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता में थोड़ा भी कमी नहीं आयी है. सहवाग क्रिकेट के मैदान पर अपनी तूफानी बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर थे. जब वीरु फॉर्म में होते थे, तो फिर उनके सामने दुनिया के कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाते थे. वीरु और दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्‍तर के बीच गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी की जुगलबंदी को आज भी लोग देखते नहीं थकते हैं.

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर चौकों और छक्‍कों की बरसात कर रहे हैं. उनके अनोखे अंदाज वाले ट्वीट को लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि कुछ ही दिनों में ट्विटर पर उनके समर्थकों की संख्‍या आठ मिलियन के पार पहुंच गयी है. दरअसल कोई भी मौका हो वीरेंद्र सहवाग अपने अनोखे अंदाज में अपनी प्रतिक्रियाजरूरदेते हैं. उनके ट्वीट इतने मजेदार होते हैं कि लोग उसे बिना पढ़े नहीं रह सकते. उनके ट्वीट को हजारों की संख्‍या में लाइक और री-ट्वीट किये जाते हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट और ट्विटर अकाउंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्‍होंने एक साक्षात्‍कार के दौरान बताया कि उन्‍हें ट्वीट करने के लिए पैसे मिलते हैं. उन्‍होंने पिछले 6 माह में अपने ट्वीट से करीब 30 लाख रुपये कमाये हैं. वीरु ने बताया जब वो कमेंट्री बॉक्‍स पर होते हैं तो अपने सुनने वालों के साथ काफी मजाक और मनोरंजन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version