धौनी के प्रति कोहली के सम्मान को देखकर इमोशनल हुए गांगुली
कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी ने जब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा अचानक की तो पूरा खेल जगत हैरान रह गया. धौनी के फैसले को कई ने सराहा तो कई ने हैरानी जतायी. माही के समर्थकों को कुछ समय के लिए ऐसा लगा जैसे अब टीम इंडिया में कुछ बचा ही […]
कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी ने जब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा अचानक की तो पूरा खेल जगत हैरान रह गया. धौनी के फैसले को कई ने सराहा तो कई ने हैरानी जतायी. माही के समर्थकों को कुछ समय के लिए ऐसा लगा जैसे अब टीम इंडिया में कुछ बचा ही नहीं. भारतीय क्रिकेट आज अगर शीर्ष पर मौजूद है तो इसमें धौनी की सबसे बड़ी भूमिका है. इस बात से कोई इनकार भी नहीं कर सकता है.
कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया आयी. सचिन तेंदुलकर, सुनिल गावस्कर जैसे महान खिलाडियों ने उनकी काफी प्रशंसा की. गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया कि अगर धौनी संन्यास की घोषणा करते वो उनके घर के आगे अनशन पर बैठ जाते. बहरहाल धौनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों का कप्तान बना दिया गया है.