द्रविड़ की मदद से स्पिन को खेलने में मदद मिली : बिलिंग्स

मुंबई : इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से छह हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान राहुल द्रविड के साथ काम करने से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनके फुटवर्क में सुधार हुआ. बिलिंग्स की 93 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अभ्यास मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 12:32 PM

मुंबई : इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से छह हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान राहुल द्रविड के साथ काम करने से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनके फुटवर्क में सुधार हुआ.

बिलिंग्स की 93 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में कल यहां भारत ‘ए’ के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में महेंद्र सिंह ध.नी ने अंतिम बार भारतीय टीम की अगुआई की. भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली जानी है.

बिलिंग्स ने कहा, ‘‘इससे (आईपीएल में खेलने से) निश्चित तौर पर मदद मिलेगी (आगामी श्रृंखला में) अब तक खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक राहुल द्रविड के साथ यहां सिर्फ छह हफ्ते काम करने से स्पिन के खिलाफ मेरे फुटवर्क में सुधार हुआ है. यह बेहतरीन अनुभव है और मैं एक बार फिर इसका हिस्सा बनना चाहता हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘स्पिन बडी भूमिका निभाएगी, अश्विन और जडेजा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं, हमारे पास कुछ खिलाडी हैं जिन्हें यहां खेलने का काफी अनुभव है.” बिलिंग्स ने धौनी को भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हीरो करार दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘वह भारत और दुनिया भर में हीरो है. कप्तान के रुप में उसका करियर कितना शानदार है. आज उसने दिखाया कि उसमें कितना क्रिकेट बचा है, क्या ऐसा नहीं है.”

Next Article

Exit mobile version