पढ़ें, राहुल द्रविड के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने क्या ट्वीट किया
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड आज 44 वर्ष के हो गये और सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें देने का दौर जारी है. भारत अंडर-19 और भारत ए टीम को कोचिंग दे रहे द्रविड को बधाई देते हुए मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘‘राहुल भाई जन्मदिन मुबारक […]
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड आज 44 वर्ष के हो गये और सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें देने का दौर जारी है. भारत अंडर-19 और भारत ए टीम को कोचिंग दे रहे द्रविड को बधाई देते हुए मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘‘राहुल भाई जन्मदिन मुबारक हो. सभी उभरते हुए खिलाडियों के लिये आदर्श बनने और सभी को प्रोत्साहित करने के लिये शुक्रिया. ”
आईसीसी ने भी क्रिकेट में उनके योगदान की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘वह क्रिकेट का महान बल्लेबाज है, जिसने 24,208 अंतरराष्ट्रीय रन जुटाये हैं जो दुनिया के बल्लेबाजों में छठा स्थान है. राहुल द्रविड 44वां जन्मदिन मुबारक हो. ” खेल मंत्री विजय गोयल ने भी ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सही मायने में भद्रजन और भारतीय क्रिकेट की ‘मजबूत दीवार’ को जन्मदिन मुबारक हो. क्या आप जानते हो उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लिये थे. ”
He played in the V.
But was the biggest C. Commitment, Class,Consistency,Care. Proud to have played together.
Happy Birthday #RahulDravid . pic.twitter.com/eflnb49V6v— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2017