गांगुली की बेइज्जती पर भड़के अजहर, बोले, शास्त्री का बयान मूर्खतापूर्ण…..
नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी की वनडे और टी-20 से कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नये विवाद ने जन्म ले लिया है. यह विवाद टीम इंडिया के पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री ने शुरू किया है. दरअसल धौनी की कप्तानी छोड़ने बाद प्रतिक्रिया देते हुए रवि शास्त्री ने धौनी को भारत […]
नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी की वनडे और टी-20 से कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नये विवाद ने जन्म ले लिया है. यह विवाद टीम इंडिया के पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री ने शुरू किया है. दरअसल धौनी की कप्तानी छोड़ने बाद प्रतिक्रिया देते हुए रवि शास्त्री ने धौनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया और कहा, धौनी दादा कप्तान हैं. इसके बाद उन्होंने भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों को लेकर सूची जारी की.
शास्त्री ने अपनी सूची में भारत के बेस्ट कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली को शामिल नहीं किया और न ही उनका नाम ही लिया. इसको लेकर विवाद बढ़ गया. इस तरह से सौरव गांगुली की अवहेलना करना कुछ क्रिकेटरों को नागवारा लगा और शास्त्री का विरोध शुरू कर दिया गया है. शास्त्री के इस बर्ताव का विरोध करने वालों में भारत के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सबसे आगे हैं.