गांगुली ने कैब अध्यक्ष पद छोड़ने की बात से किया इनकार
कोलकाता : सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद छोड़ने की खबर को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी भविष्य की योजना के बारे में अभी तक विचार नहीं किया है. लोढ़ा पैनल ने साफ कर दिया है कि गांगुली को अगर बीसीसीआई या राज्य ईकाईयों में पदाधिकारी बनना […]
कोलकाता : सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद छोड़ने की खबर को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी भविष्य की योजना के बारे में अभी तक विचार नहीं किया है. लोढ़ा पैनल ने साफ कर दिया है कि गांगुली को अगर बीसीसीआई या राज्य ईकाईयों में पदाधिकारी बनना है तो उन्हें जून के बाद तीन साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा.
गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचा है. देखेंगे कि क्या करना है. ” इस पूर्व भारतीय कप्तान ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने कैब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा नहीं किया है. ”