बोले कोहली, डीआरएस के लिये धौनी की उपस्थिति अहम होगी

पुणे : भारत में पहली बार किसी द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली श्रृंखला में महेंद्र सिंह धौनी की विकेटकीपर के रुप में दी गयी सलाह इसमें अहम साबित होगी. कोहली ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 4:22 PM

पुणे : भारत में पहली बार किसी द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली श्रृंखला में महेंद्र सिंह धौनी की विकेटकीपर के रुप में दी गयी सलाह इसमें अहम साबित होगी.

कोहली ने कहा, ‘‘यह अमूल्य होगी. मैंने कल रिकार्ड देखे कि अपने करियर में उन्होंने जो अपील की उनमें से 95 प्रतिशत सफल रही. जहां तक डीआरएस का सवाल है तो एक कप्तान के रुप में मुझे इस पर अतिरिक्त सोचने की जरुरत नहीं है. उनका फैसला अंतिम होगा. यदि वह कहते हैं कि गेंद लाइन से बाहर जा रही थी तो फिर वही फैसला होगा. इसमें आगे कोई संदेह नहीं रहेगा और इस पर आगे कोई चर्चा भी नहीं होगी. ‘

उन्होंने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ डीआरएस का फैसला करना आसान नहीं रहा. कोहली ने धौनी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘निर्णय लेने में धौनी का कोई सानी है विशेषकर जहां तक अपील का सवाल है. जहां तक डीआरएस का सवाल है तो उनके फैसले पर मैं पूरा भरोसा करुंगा. वह फैसला करने के लिये सबसे अच्छी पोजीशन पर होंगे और इसके अलावा हमारे साथ सबसे तेजतर्रार क्रिकेटर हैं. इसलिए मेरे मन में कोई संदेह नहीं है. ‘

Next Article

Exit mobile version