17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने पार्थिव पटेल को बताया ”छोटा चेतन”, ”छोटा पैकेज, बड़ा धमाका”

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. उन्‍होंने 83 साल के इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले गुजरात टीम को लेकर एक अनोखा ट्वीट किया है. वीरु ने अपने अनोखे ट्वीट में गुजरात की जीत […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. उन्‍होंने 83 साल के इतिहास में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले गुजरात टीम को लेकर एक अनोखा ट्वीट किया है.

वीरु ने अपने अनोखे ट्वीट में गुजरात की जीत पर खिलाडियों को बधाई देते हुए कप्‍तान पार्थिव पटेल पर बड़ा कमेंट्स किया. वीरु ने अपने ट्वीट में लिखा, नाइकी से पार्थिव ने कर दिया इतना बड़ा कमाल…छोटा पैकेज बड़ा धमाका # छोटा चेतन गुजरात हेल्‍पस विन.

आपको बतादें की शनिवार को गुजरात की टीम ने 31 बार के चैंपियन टीम मुंबई को 5 विकेट से रौंदकर रणजी ट्रॉफी पर पहली बार कब्‍जा जमाया. गुजरात की जीत में कप्‍तान पार्थिव पटेल की भुमिका अहम रही. उन्‍होंने पहले पारी में जहां 90 रनों की पारी खेली थी वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने शानदार शतक बनाया. पार्थिव पटेल ने दूसरी पारी में 143 रन बनाये थे. गुजरात को पहली बार ट्रॉफ पर कब्‍जा दिलाने वाले कप्‍तान पार्थिव पटेल का हर ओर तारीफ किया जा रहा है और साथ ही उनकी बल्‍लेबाजी की भी चर्चा हो रही है. गौरतलब हो कि पार्थिव पटेल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट श्रृंखला में भी शानदार पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें