जाधव के फैन हुए कोहली, कहा, बेहतरीन पारी खेली

पुणे : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल खेले गये एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद युवा क्रिकेटर केदार जाधव की जमकर प्रशंसा की. विराट कोहली ने जाधव की प्रशंसा करते हुए कहा कि 76 बॉल में 120 रन शानदार पारी थी. जाधव की पारी विश्वस्तरीय पारियों में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 10:51 AM

पुणे : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कल खेले गये एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद युवा क्रिकेटर केदार जाधव की जमकर प्रशंसा की. विराट कोहली ने जाधव की प्रशंसा करते हुए कहा कि 76 बॉल में 120 रन शानदार पारी थी. जाधव की पारी विश्वस्तरीय पारियों में से एक थी.

कल कोहली ने 105 बॉल में 122 रन बनाये वहीं जाधव ने 120 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारियों ने भारत को इंग्लैंड पर शानदार जीत दिलायी. कोहली ने जाधव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने शानदार खेला और मैंने अबतक जितनी शानदार पारियां देखीं हैं, यह उनमें से एक था. जाधव ने स्पिनर्स पर दबाव बनाया और एक से बढ़कर एक शॉट्‌स खेले.
कल जाधव और कोहली ने पांचवें की साझेदारी का नया रिकॉर्ड भी बनाया. पहले यह रिकॉर्ड धौनी और रोहित शर्मा के नाम था. दोनों ने 200 रन की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया.
कोहली ने इस मौके पर कहा कि कल जब टीम ने चार विकेट जल्दी खो दिये, तो हमारी रणनीति टेस्ट के समान ही रही कि हमें हर हाल में जीतना है.

Next Article

Exit mobile version