मेरा लक्ष्य 2019 का विश्वकप है, इसलिए अभी नहीं खेलूंगा टेस्ट क्रिकेट : एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय फारमेट के कप्तान एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से खुद को अलग कर लिया है. लेकिन अभी वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी नजर वर्ष 2019 के विश्वकप पर है इसलिए यह फैसला लिया है. पिछले छह महीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 10:47 AM

दक्षिण अफ्रीका के एकदिवसीय फारमेट के कप्तान एबी डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से खुद को अलग कर लिया है. लेकिन अभी वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी नजर वर्ष 2019 के विश्वकप पर है इसलिए यह फैसला लिया है.

पिछले छह महीने से एलबो एंजुरी के कारण वे खेल से दूर चल रहे थे, हालांकि 25 तारीख को श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले टी-20 मैच में वे वापसी करने वाले हैं. जब डिविलियर्स से यह पूछा गया कि क्या वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि नहीं अभी तो नहीं. उन्होंने कहा कि मैं अपने दिमाग को स्थिर करना चाहता हूं.

हमने अभी तक कोई विश्वकप नहीं जीता है, मेरा लक्ष्य 2019 का विश्वकप है. ऐसे में मैं खुद को कई फारमेट के क्रिकेट में व्यस्त नहीं रख सकता. इसलिए मैं न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा, लेकिन मैं एकदिवसीय मैच के लिए उपलब्ध रहूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य अभी 2019 का विश्वकप है.

Next Article

Exit mobile version