पाकिस्तान की जीत पर अफरीदी ने चैपल की बोलती बंद की
नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में 15 जनवरी का इतिहास रच डाला. पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया. पाक टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर रौंदा इस जीत से पूरा पाकिस्तान झूम उठा है. पाकिस्तान की […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में 15 जनवरी का इतिहास रच डाला. पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया. पाक टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर रौंदा इस जीत से पूरा पाकिस्तान झूम उठा है.
पाकिस्तान की जीत में शाहिद अफरीदी भी अपने को खुशी मनाने से नहीं रोक पाये. उन्होंने ट्वीट कर अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाडियों को अधाई दी. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान की हार पर आलोचना करने वाले पूर्व कप्तान इयान चैपल को भी आडे हाथ लिया.
Shabash Pakistan, great captaincy and inns Hafeez, Well done JK, Malik, Did you watch Ian Chappell? 😊
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 15, 2017
अफरीदी ने अपने ट्वीट में इयान चैपल को करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने लिखा, शाबाश पाकिस्तान,हफीज आपने शानदार कप्तानी की और शानदार पारी भी खेली. बहुत अच्छे जेके, मलिक. इयान आपने मैच देखा ?.
दरअसल टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान की करारा हर पर चैपल ने कमेंट्स किया था कि जब तक पाकिस्तानी टीम अच्छे से क्रिकेट खेलना नहीं सिख लेता उसे दौरे के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए. चैपल के इस ट्वीट पर बवाल भी हुआ था, लेकिन उस समय अफरीदी ने कोई जवाब नहीं दिया था.
गौरतलब हो मोहम्मद आमिर की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और कार्यवाहक कप्तान मोहम्मद हफीज और अनुभवी शोएब मलिक की जिम्मेदारी भरी पारियों से पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर लिया है.