कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक वनडे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज दो-दो रिकॉर्ड अपने नाम किये. पहला तो उन्होंने वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और दूसरा उन्होंने वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ दिया है.
धौनी आज तूफानी पारी खेलते हुए 122 गेंद पर 134 रन बनाये. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जमाये. चौथे विकेट के लिए धौनी और युवराज सिंह के बीच 256 रनों की साझेदारी बनी और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धौनी ने आज जैसे ही अपना चौथा छक्का जमाया वैसे ही उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडम मैकुलम के 200 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये. धौनी 200 या उससे छक्का जमाने के मामले में भारत के पहले बल्लेबाज हैं. वनडे में धौनी के नाम अब 203 छक्के हो गये हैं. धौनी से आगे अब क्रिस गेल (238),जयसूर्या (270) और पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी 351 छक्कों के साथ टॉप पर हैं.