कटक : टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की तूफानी शतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड की टीम को दूसरे वनडे में भी करारी शिकस्त दी है. भारत ने कटक वनडे में अंग्रेजों को रोमांचक मुकाबले में 15 रन से हराकर श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.
धौनी ने 122 गेंद पर 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाये. वहीं युवराज सिंह ने 127 गेंद पर 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन की पारी खेली. युवराज सिंह की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया. कटक वनडे में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था. आखिरी पल तक मैच में रोमांच बना रहा. आज कटक वनडे में रिकॉर्डों की झड़ी लग गयी. भारतीय टीम की ओर से कई रिकॉर्ड आज मैदान पर बने. आइये एक-एक कर रिकॉर्ड को जानें.
1. धौनी ने छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज दो-दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. धौनी ने कटक वनडे में 6 छक्के लगाये. जैसे ही उन्होंने चार छक्का जमाया न्यूजीलैंड के मैकुलम के वनडे में 200 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे अधिक छक्का जमाने के मामले में दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गये. इसके साथ ही 200 छक्का जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गये. वनडे में धौनी के नाम अब 203 छक्के हो गये हैं.
इसके अलावा धौनी ने वनडे में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड भी बना लिया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के 9221 रन को पीछे छोड़ दिया. वनडे में धौनी ने अब तक 9250 रन बना लिये हैं. वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दुनिया के 160चें और भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं.
2. युवराज सिंह ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ा
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड अपने नाम किया. युवराज ने 150 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. वह इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन की संख्या तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. अपनी इस पारी के दौरान युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपने कुल रनों की संख्या 1478 रन पर पहुंचायी जो कि नया रिकार्ड है. उन्होंने तेंदुलकर (1455 रन) के रिकार्ड को तोड़ा. इनके बाद धौनी (1400 रन) का नंबर आता है. युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक लगाकर विराट कोहली के तीन शतकों के रिकार्ड को भी तोड़ दिया. युवराज सिंह छक्कों की भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है. युवी के नाम अब वनडे में 152 छक्के हो गये हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गिलक्राइस्ट के 149 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
3. युवी और धौनी ने चौथे विकेट के लिए बनाये रिकॉर्ड साझेदारी
युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी ने कटक वनडे में चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी निभायी. दोनों के बीच 256 रन की साझेदारी बनी. यह चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने रिकी पोंटिंग और साइमंड्स के 237 रन की साझेदारी को पछाड़ दिया, लेकिन अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के 275 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये.
4. युवी और धौनी के बीच 10वीं बार शतकीय साझेदारी बनी
युवराज सिंह और धौनी ने कटक में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों के बीच रिकॉर्ड 256 रन की साझेदारी बनी. दोनों के बीच वनडे में 10वीं बार शतकीय साझेदारी निभायी और ऐसा करने वाले भारत के पांचवीं जोड़ी भी बन गये हैं. सबसे अधिक बार शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है. दोनों के बीच 26 बार शतकीय साझेदारी बनी है.
5. 23वीं बार भारत ने 300 या उससे अधिक स्कोर खड़ा किया
भारत ने अपनी पारी में छह विकेट पर 381 रन बनाये जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. यह 23वां अवसर है जबकि भारत ने वनडे में 350 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया जो कि रिकार्ड है. दक्षिण अफ्रीका ने 22 बार, ऑस्ट्रेलिया ने 16, न्यूजीलैंड ने 12, इंग्लैंड ने नौ, श्रीलंका ने सात, पाकिस्तान ने छह, वेस्टइंडीज ने तीन और जिम्बाब्वे ने एक बार यह कारनामा किया है.
6. 350 रन से अधिक के स्कोर पर भारत को मिली है सौ फीसदी जीत
भारत ने एक और रिकॉर्ड इस मैच में छू लिया. कटक वनडे जीतने के साथ का 350 या उससे अधिक के स्कोर पर जीत का रिकॉर्ड भी बरकरार रह गया है.
7. युवराज का वनडे में सर्वोच्च स्कोर
युवराज ने कटक में 150 रन की पारी खेली और अपने वनडे कैरियर का सर्वोच्च स्कोर भी बना लिया. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 139 रन था जो उन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.
8. भारतीय सरजमीं पर धौनी के 4000 वनडे रन पूरे
धौनी ने अपनी पारी के दौरान भारतीय सरजमीं पर 4000 वनडे रन भी पूरे किये. वह तेंदुलकर (6976) के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.