इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

कटक : इंग्लैंड क्रिकेट खिलाडियों पर यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए आज उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जबकि कप्तान इयोन मोर्गन को उनकी कमाई से 20 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड पर भारत के खिलाफ कटक में दूसरे एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 3:17 PM

कटक : इंग्लैंड क्रिकेट खिलाडियों पर यहां भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए आज उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जबकि कप्तान इयोन मोर्गन को उनकी कमाई से 20 प्रतिशत जुर्माना देना होगा. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड पर भारत के खिलाफ कटक में दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.

” आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट ने मोर्गन की टीम को अपने लक्ष्य को हासिल करने के निर्धारित समय से एक ओवर धीमा पाया गया, जिसके बाद यह जुर्माना लगा. इसके अनुसार, ‘‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ओवर गति के उल्लंघन से संबंधित आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5.1 के अनुसार खिलाडियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक धीमे ओवर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगता है जबकि कप्तान को इसका दोगुना जुर्माना देना पड़ता है. ” मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और रुचिरा पालीयागुरुगे, तीसरे अंपायर कुमार धर्मसेना और चौथे अधिकारी नितिन मेनन ने यह जुर्माना लगाया.

Next Article

Exit mobile version