13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के विवेक आनंद का चयन अंडर-19 टीम में, इंग्लैंड के साथ खेलेंगे पहला टेस्‍ट

नयी दिल्ली : अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके रांची के विवेक आनंद तिवारी का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में किया गया है. भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच वनडे सिरीज होने वाली है. वहीं इससे पहले विवेक का चयन चेन्नई के एमआरएफ पेस फाउंडेशन में हुआ था. जिसके बाद उनको […]

नयी दिल्ली : अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले चुके रांची के विवेक आनंद तिवारी का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में किया गया है. भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच वनडे सिरीज होने वाली है. वहीं इससे पहले विवेक का चयन चेन्नई के एमआरएफ पेस फाउंडेशन में हुआ था. जिसके बाद उनको अंडर-19 इंडिया कैंप में शामिल होना था. विवेक अपना पहला टेस्‍ट मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ नागपुर में खेलेंगे.

उच्चतम न्यायालय के फैसले से भी पहले लोढा समिति के सुझावों को बिना शर्त स्वीकार करने वाला पहला राज्य संघ विदर्भ क्रिकेट संघ भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा चूंकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने मेजबानी से इनकार कर दिया है.

चार दिवसीय दो टेस्ट 13 से 16 फरवरी और 21 से 24 फरवरी के बीच खेले जायेंगे. पहले इनकी मेजबानी टीएनसीए को करनी थी जिसने दो सप्ताह पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा कि वे ऐसा नहीं कर पायेंगे.

टीएनसीए ने इसका कारण पहले से लंबित लीग को पूरा करना बताया है लेकिन कइयों का मानना है कि यह उसका असहयोगात्मक रवैया है चूंकि दो और तीन जनवरी के न्यायालय के फैसले के बाद राज्य संघ के अधिकांश पदाधिकारी अयोग्य हो गये हैं. इस बीच बीसीसीआई ने भी भारत की अंडर 19 टीम के लिये 20 सदस्यों का चयन कर लिया है.

टीम :

हेराम्ब परब, हेत पटेल, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, विवेकानंद तिवारी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, राहुल देसराज चहार, कमलेश सिंह, सलमान खान, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, यश ठाकुर, मयंक रावत, रोहन कुन्नुमल, ईशान पोरेल.

शेड्यूल :

30 जनवरी : पहला वनडे, वानखेडे

एक फरवरी : दूसरा वनडे, ब्रेबोर्न

तीन फरवरी : तीसरा वनडे, ब्रेबोर्न

छह फरवरी : चौथा वनडे, वानखेडे

आठ फरवरी : पांचवां वनडे, वानखेडे

पहला टेस्ट : 13 से 16 फरवरी , नागपुर

दूसरा टेस्ट : 21 से 24 फरवरी, नागपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें