कल इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्विप के इरादे से उतरेगी ‘विराट सेना’
कोलकाता : श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच के जरिये ‘क्लीन स्वीप’ करके पांच महीने के भीतर होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले अपने हौसले बुलंद करना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम अभी तक इस दौरे पर एक भी […]
कोलकाता : श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच के जरिये ‘क्लीन स्वीप’ करके पांच महीने के भीतर होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले अपने हौसले बुलंद करना चाहेगी.
टेस्ट श्रृंखला में सफाये के बाद दोनों वनडे मैच भी वह हार गई. कटक में दूसरे वनडे में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी की करिश्माई जोडी ने भारत को 15 रन से जीत दिलाई. ईयोन मोर्गन की टीम ने कटक में 382 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए और पुणे में 351 रन बनाने के बाद जीत की दहलीज के पास पहुंचकर घुटने टेके.
हार्दिक पंड्या ने कटक में 60 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दूसरी ओर उमेश यादव की जगह उतारे गए भुवनेश्वर कुमार ने डैथ ओवरों में काफी संतुलित गेंदबाजी की. पिछले मैच में कुल 747 रन बने और ऐसे हालात में दोनों टीमों के गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जायेगी. इंग्लैंड के लिये बेन स्टोक्स ने बल्ले से कमाल दिखाया लेकिन पुणे और कटक दोनों मैचों में काफी रन दिये. आदिल रशीद की जगह आये लियाम प्लंकेट ने 9 – 10 रन प्रति ओवर की औसत से रन दिये. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दाहिने हाथ में चोट के कारण बाहर हैं जिनकी जगह जानी बेयरस्टा ने ली है.