भारत-इंग्लैंड आखिरी वनडे कल, 8 बड़े रिकॉर्ड पर होगी नजर
कोलकाता : श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच के लिए उतरेगी तो 8 बड़े रिकॉर्ड पर नजरें होगी. इसके साथ ही ‘क्लीन स्वीप’ करके पांच महीने के भीतर होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपने हौसले बुलंद करना […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 21, 2017 5:34 PM
कोलकाता : श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम कल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच के लिए उतरेगी तो 8 बड़े रिकॉर्ड पर नजरें होगी. इसके साथ ही ‘क्लीन स्वीप’ करके पांच महीने के भीतर होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपने हौसले बुलंद करना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम अभी तक इस दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी,युवराज सिंह,कप्तान विराट कोहली,केदार जाधव जैसे खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कटक में दूसरे वनडे में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी की करिश्माई जोड़ी ने भारत को 15 रन से जीत दिलाई. ईयोन मोर्गन की टीम ने कटक में 382 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए और पुणे में 351 रन बनाने के बाद जीत की दहलीज के पास पहुंचकर घुटने टेक दिये थे.
कल के मैच में टीम इंडिया के खिलाडियों के पास 8 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के बड़े अवसर हैं. जिसमें युवराज सिंह के खाते में तीन बड़े रिकॉर्ड हैं, जिसे वो कल के मैच में हासिल कर सकते हैं. एक तो वो विरेंद्र सहवाग के सबसे अधिक सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. सहवाग का वनडे में 15 शतक है और कटक वनडे में शतक के बदौलत युवी के वनडे में 14 शतक हैं और वो कल एक और शतक जमा लेते हैं तो सहवाग की बराबरी कर लेंगे. इसके अलावा युवी के पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ के वनडे में सबसे अधिक रन को भी पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है. युवराज सिंह कल के मैच में जैसे ही 7 रन बना लेंगे वैसे ही वो मॉर्क वॉ को रनों के मामले में पछाड़ देंगे. वनडे में मॉर्क वॉ के 8500 रन हैं और युवी ने अब तक 8494 रन बना लिये हैं. इसके साथ ही युवराज सिंह कल के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 1500 रन भी पूरा कर सकते हैं. कल के मैच में वो जैसे ही 22 रन बना लेंगे इस रिकॉर्ड को छू लेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
कोहली के पास भी दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का अवसर : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. कोहली कल के मैच में दो बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. पहला तो वो अगर कल के मैच में विराट कोहली 21 रन बना लेते हैं तो ईडन गार्डंन्स में उनका 200 रन पूरा हो जाएगा. ऐसा करने वाले वो भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. ईडन गार्डंन्स में 200 या उससे अधिक रन बनाने वालों में मोहम्मद अजहरुद्दीन,सचिन तेंदुलकर,रोहित शर्मा और गौतम गंभीर शामिल हैं. इसके अलावा एक शतक बनाते ही कोहली श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के वनडे में सबसे अधिक 28 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अगर ऐसा होता है तो वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने वालों में वो दुनिया चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे शतक के मामले में कोहली अब भी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
धौनी के सामने वनडे में बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका : महेंद्र सिंह धौनी जब कल ईडन गार्डन्स में मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनके सामने एक बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका होगा. कल के मैच में धौनी अगर 35 रन बना लेते हैं तो वो वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा अगर 129 रन बना लेगे हैं तो वो मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. अजहर का वनडे में 9378 रन हैं और धौनी इस समय 9250 रन बना चुके हैं.
रविंद्र जडेजा का पास भी एक रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका : रविंद्र जडेजा कल के मैच में अगर एक विकेट ले लेते हैं तो उनके खाते में 150 विकेट हो जाएंगे. अगर ऐसा करने में वो कामयाब होते हैं तो वनडे में 150 विकेट लेने वाले वो भारत के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर हो जाएंगे.