हिमाचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए अनुराग ठाकुर

धर्मशाला : उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त हुए अनुराग ठाकुर को आज सर्वसम्मति से चार साल के कार्यकाल के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष चुना गया. ठाकुर को आज एचपीओए की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया. चुनाव के लिए निर्वाण मुखर्जी भारतीय ओलंपिक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 6:28 PM

धर्मशाला : उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से बर्खास्त हुए अनुराग ठाकुर को आज सर्वसम्मति से चार साल के कार्यकाल के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ (एचपीओए) का अध्यक्ष चुना गया. ठाकुर को आज एचपीओए की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष चुना गया.

चुनाव के लिए निर्वाण मुखर्जी भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक थे. अन्य पर्यवेक्षकों में हॉकी कोच एनपी गुलेरिया और हिमाचल प्रदेश राजकीय खेल परिषद के पर्यवेक्षक रतन लाल ठाकुर शामिल रहे. चुनाव के लिए सूरत सिंह ठाकुर को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था.

चुनाव में वीरेंद्र कंवर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबकि राजेश भंडारी को महासचिव चुना गया. भंडारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष भी हैं. राज्य ओलंपिक संघ की विज्ञप्ति के अनुसार एचपीओए ने शिमला में हिमाचल ओलंपिक भवन बनाने और राष्ट्रीय खेलों की तर्ज पर हमीरपुर में 26 से 26 जून तक राज्य ओलंपिक महोत्सव के आयोजन का फैसला किया गया है.

Next Article

Exit mobile version