”खौफ” युवराज का मिडिल नेम होना चाहिए : हेजल
नयी दिल्ली : कटक वनडे में टीम इंडिया को 381 रन तक पहुंचाने और इंग्लैंड पर 15 रनों की रोमांचक जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की बेहतरीन पारी के लिए चौरफा तारीफ हो रही है. कटक वनडे में युवी ने एक बार फिर अपने को साबित कर दिखाया है कि उनमें […]
नयी दिल्ली : कटक वनडे में टीम इंडिया को 381 रन तक पहुंचाने और इंग्लैंड पर 15 रनों की रोमांचक जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह की बेहतरीन पारी के लिए चौरफा तारीफ हो रही है. कटक वनडे में युवी ने एक बार फिर अपने को साबित कर दिखाया है कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बचा हुआ है और टीम इंडिया के लिए और कई मैच खेल सकते हैं.
कटक में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 रनों की साझेदारी बनायी और भारतीय टीम की जीत की नींव रखी. इसमें युवराज सिंह ने 127 गेंद पर 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में धौनी के बल्ले से भी कई आकर्षक शॉट देखने को मिले. धौनी ने 122 गेंद पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 134 रन बनाये थे.