”केदार जाधव भारतीय क्रिकेट की नयी खोज”

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट को आखिरी क्षण में सहारा देने वाले केदार जाधव की जमकर तारीफ हो रही है. जिस तरह से उन्‍होंने इंग्‍लैंड दौरे पर प्रदर्शन दिखाया उससे कप्‍तान विराट कोहली काफी खुश हैं. कल कोलकाता में टीम इंडिया इंग्‍लैंड से अपना आखिरी वनडे पांच रन से हार गयी, लेकिन इसमें केदार जाधव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 11:50 AM

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट को आखिरी क्षण में सहारा देने वाले केदार जाधव की जमकर तारीफ हो रही है. जिस तरह से उन्‍होंने इंग्‍लैंड दौरे पर प्रदर्शन दिखाया उससे कप्‍तान विराट कोहली काफी खुश हैं. कल कोलकाता में टीम इंडिया इंग्‍लैंड से अपना आखिरी वनडे पांच रन से हार गयी, लेकिन इसमें केदार जाधव और हार्दिक पंड्या ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक समय उन्‍होंने जीत की आस जगा दी थी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पांच रन की शिकस्त के बावजूद मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए केदार जाधव और हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जाधव हमारे लिए शानदार खोज रहा है. पिछले साल हमने उसका समर्थन किया, उसे काफी मैच खेलने को नहीं मिले. लेकिन उसने मौकों का फायदा उठाया. वह युवी और धौनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका देता है और वह खेल को काफी अच्छी तरह पढ़ता है, यह बहुमूल्य है. हार्दिक भी ऑलराउंडर के रुप में खुद को स्थापित कर रहा है. मैंने जैसे ही पिच देखी तो लगा कि यह चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारी के लिए अच्छी है.’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को जज्बा दिखाना था और सिर्फ पांच रन से हारने से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा.’

जाधव ने भारत को अंत तक मैच में बनाए रखा और अंतिम ओवर में 16 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली दो गेंद पर 10 रन बनाने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए. अंतिम ओवर के संदर्भ में मैन आफ द सीरीज बने जाधव ने कहा, ‘‘मैं सभी छह गेंद खेलने की योजना बना रहा था. मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा कर पाया तो गेंदबाज दबाव में आ जाएगा. जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उस गेंद पर बड़ा शाट खेलने की स्थिति में नहीं था क्योंकि मैं तब मूव कर रहा था और यही कारण है कि खराब शाट खेला.’
कल के मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 321 रन बनाए जिससे जवाब में भारत नौ विकेट पर 316 रन ही बना सका. भारत की ओर से केदार जाधव ने 75 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए जबकि कोहली (55) और हार्दिक पंड्या (56) ने अर्धशतक जड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत ने हालांकि श्रृंखला 2-1 से जीती. जाधव और पंड्या ने छठे विकेट के लिए 104 रन भी जोड़े.

Next Article

Exit mobile version