कल की जीत के बाद ईडन की बुरी याद को स्टोक्स ने भुलाया
कोलकाता : भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में कल मिली पांच रन की जीत के बाद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने कहा कि ईडन गार्डन्स पर इस प्रयास ने इसी मैदान पर विश्व टी20 फाइनल में हार की बुरी याद को धो दिया.पिछले साल अप्रैल में ईडन में हुए विश्व टी20 फाइनल […]
कोलकाता : भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में कल मिली पांच रन की जीत के बाद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने कहा कि ईडन गार्डन्स पर इस प्रयास ने इसी मैदान पर विश्व टी20 फाइनल में हार की बुरी याद को धो दिया.पिछले साल अप्रैल में ईडन में हुए विश्व टी20 फाइनल में इंग्लैंड की हार ने स्टोक्स को तोड़ दिया था जिन पर कार्लोस ब्रेथवेट ने अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को खिताब दिलाया था.
स्टोक्स ने हालांकि कल इंग्लैंड को दौरे पर पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई जब उन्होंने नाबाद 57 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद 63 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए रोमांचक मुकाबले में पांच रन की जीत दिलाई.
स्टोक्स ने कल रात मैच के बाद प्रेस कांफेंस में कहा, ‘‘यहां वापस आकर उस मैच (विश्व टी20 फाइनल) की बुरी यादों से पीछा छुड़ाना अच्छा था. लेकिन यह क्रिकेट का एक अन्य मैच था जिसे जीतना अच्छा था.” इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘यह नौ महीने पहले की बात है इसलिए इसी यादें अब खत्म हो गई हैं.” स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ने के अलावा अहम मौकों पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (55) और हार्दिक पंड्या (56) तथा रविचंद्रन अश्विन के विकेट भी हासिल किए.