अश्विन और जडेजा को आराम, मिश्रा और रसूल टी-20 टीम में शामिल

नयी दिल्ली : भारत की हालिया टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को गुरुवार से शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 8:46 AM

नयी दिल्ली : भारत की हालिया टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है. लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को गुरुवार से शुरू होनेवाली सीरीज के लिए इनके स्थान पर चुना गया है.

बीसीसीआइ ने बयान में कहा : अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम इंडिया प्रबंधन के साथ सलाह के बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आराम देने का फैसला किया है.

क्रिकेट बोर्ड ने कहा : अमित मिश्रा और परवेज रसूल टी-20 सीरीज में अश्विन और जडेजा की जगह लेंगे, जिसका पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर में खेला जायेगा. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर में, 29 जनवरी को नागपुर में और एक फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगा.
34 वर्षीय मिश्रा ने पिछला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्तूबर में खेला था, जिसमें उन्होंने पांचवें और अंतिम वनडे में 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं मिला. रसूल ने अपना एकमात्र वनडे 2014 में खेला था और वह अभी तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेले हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.

Next Article

Exit mobile version