टेस्ट में साहा पहली पसंद, पार्थिव को करना होगा अभी इंतजार : गांगुली

कोलकाता : राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद की हां में हां मिलाते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बंगाल का विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट की दौड़ में पार्थिव पटेल से आगे है. रिद्धिमान ने ईरानी कप में नाबाद 203 रन बनाये और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 123) के साथ 316 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 10:07 AM

कोलकाता : राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद की हां में हां मिलाते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बंगाल का विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट की दौड़ में पार्थिव पटेल से आगे है.

रिद्धिमान ने ईरानी कप में नाबाद 203 रन बनाये और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 123) के साथ 316 रन की अटूट साझेदारी करके शेष भारत को गुजरात पर छह विकेट से जीत दिलायी. गांगुली ने कहा, ‘‘यह घरेलू क्रिकेट है लेकिन रिद्धि टेस्ट स्तर पर सफल रहा, इसलिए वह स्वत: पसंद है. पार्थिव अच्छा विकेटकीपर है लेकिन उसे इंतजार करना होगा. ‘

इससे पहले उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी जीतने वाली बंगाल की अंडर-19 टीम के खिलाडियों को सम्मानित किया. रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश के बीच नौ फरवरी से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिये कोलकाता को स्टैंडबाई के रुप में रखा है लेकिन गांगुली ने कहा कि वह इससे अवगत नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता नहीं है. इसमें टिकटों की प्रिटिंग और अन्य व्यवस्थाएं जुड़ी हैं. अगर आखिरी क्षणों में कहा जाता है तो हम इसकी मेजबानी नहीं कर सकते. इसके लिये काफी काम करना पड़ता है. देखते हैं क्या होता है. ‘

Next Article

Exit mobile version