भारत-इंग्लैंड टी-20 मैच पर लगा सट्टा, चार गिरफ्तार
इंदौर : भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गये टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने यहां चार लोगों को धर दबोचा है. पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद माणिकबाग रोड के एक मकान पर कल देर शाम छापा मारा गया. […]
इंदौर : भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गये टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने यहां चार लोगों को धर दबोचा है. पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद माणिकबाग रोड के एक मकान पर कल देर शाम छापा मारा गया.
इस फ्लैट से मोहन वाधवानी, प्रहलाद रुपानी, महेश जेठवानी और दीपक कटारिया को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि छापे के वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा था. चारों आरोपी कानपुर में खेले गये इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पर सट्टा बुक कर रहे थे.
एसआई के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से दो लाख 10 हजार रपये की नकदी, एक टीवी और 22 मोबाइल फोन के साथ सट्टे के हिसाब से जुडी सामग्री बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से मोबाइल की सिमें ले रखी थीं. उनके तार बडे सट्टा गिरोह से जुडे होने का संदेह है. मामले में विस्तृत जांच जारी है.