कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त जस्टिस लोढ़ा समिति की एक राज्य एक वोट की सिफारिश से भारत में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का स्तर गिर सकता है. गावस्कर ने कोलकाता साहित्य सम्मेलन के मौके पर कहा ,‘‘ एक राज्य एक वोट की सिफारिश से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन कई ऐसे राज्य जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिये अभी तक तैयार नहीं है , उन्हें शामिल नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि इससे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का स्तर गिर जायेगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ मेघालय और नगालैंड जैसे राज्य में क्रिकेट का बुनियादी ढांचा नहीं है. ये रणजी ट्राफी क्रिकेट के लिये अभी तैयार नहीं है लिहाजा मुझे लगता है कि इससे क्रिकेट का स्तर गिरेगा और भारतीय क्रिकेट का कुछ भला नहीं होगा.” महाराष्ट्र के चार और गुजरात के तीन क्रिकेट संघ हैं. गावस्कर ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में हर काउंटी काउंटी क्रिकेट नहीं खेलती और ऑस्ट्रेलिया में हर राज्य शील्ड क्रिकेट नहीं खेलता. उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में अंतिम फैसला आ जायेगा.”