कानपुर : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों कमेंट्री और सोशल मीडिया पर अपने अनोखे कमेंट्स के चलते काफी चर्चा में हैं. सहवाग रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये हाईप्रोफाइल मैच के गवाह रहे. सहवाग ने इस मैच की कमेंट्री भी की. इस दौरान उन्होंने कई मजेदार कमेंट्स भी किये जिसे सुनकर उनके चाहने वाले काफी खुश भी हुए.
सहवाग ने रविवार को खेल गये मैच की काफी सराहना भी की और मैच के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने दोनों गेंदबाजों का नया नामकरण भी कर दिया. सहवाग ने आशीष नेहरा को रोजर फेडरर और बुमराह को राफेल नडाल बताया.
कमेंट्री के दौरान सेहवाग ने बुमराह की आखिरी ओवर में घातक गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और उन्हें नडाल बताया, जबकि 37 साल के आशीष नेहरा की घातक गेंदबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें रोजर फेडरर बताया. दरअसल कल आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल के फाइनल में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, लेकिन इस मुकाबले में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी फेडरर ने नडाल को मात दे दिया और खिताब पर कब्जा जमा लिया. फेडरर अभी 35 साल के हैं. उम्र के आखिरी पड़ाव में भी फेडरर काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
उसी तरह से आशीष नेहरा पर उम्र का कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है और उन्होंने कल के मैच में चार ओवर की गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि बुमराह ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट कर भारत को पांच रन से जीत दिला दी.