अफरीदी ने दुबई में पाकिस्तान के 25 कैदियों को बचाया

दुबई : मानवतावादी कदम उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी दुबई की जेलों में छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के लिए बंद अपने देश के 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डालर देने को राजी हुए. दुबई पुलिस ने बताया कि अफरीदी के इनका वित्तीय जुर्माना देने के बाद पाकिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 8:29 AM

दुबई : मानवतावादी कदम उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी दुबई की जेलों में छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के लिए बंद अपने देश के 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डालर देने को राजी हुए.

दुबई पुलिस ने बताया कि अफरीदी के इनका वित्तीय जुर्माना देने के बाद पाकिस्तान के 25 कैदियों को दुबई की जेलों से छोड़ दिया जाएगा. खलीज टाइम्स ने दुबई पुलिस के मानवाधिकार के महानिदेशालय के महानिदेशक डा. मोहम्मद अल मुर्र के हवाले से कहा कि अफरीदी ने छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के दोषी कैदियों की रिहाई के लिए भुगतान की पेशकश की है.

पुलिस ने बताया कि कैदियों की रिहाई के लिए अफरीदी 80000 दरहम (21781 डालर) का भुगतान करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी ने दुबई पुलिस से कहा है कि वह अधिक कैदियों की रिहाई में मदद के लिए अगली बार दो लाख दरहम का भुगतान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version