पांच अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल 10

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सत्र का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच अप्रैल को ही शुरू होगा जबकि सेवाएं लेने और वेंडर की नियुक्यिों से संबंधित मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईपीएल 2017 सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 7:39 AM

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सत्र का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच अप्रैल को ही शुरू होगा जबकि सेवाएं लेने और वेंडर की नियुक्यिों से संबंधित मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईपीएल 2017 सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच अप्रैल 2017 को शुरू होगा. बीसीसीआई-आईपीएल प्रबंधन टीम जल्द ही 2017 सत्र को लेकर आईपीएल संचालन समय सीमा की जानकारी देगी.”

इसके मुताबिक, ‘‘प्रशासकों की समिति ने आज बीसीसीआई के संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की और आपात तथा महत्वपूर्ण मामलों की स्थिति का जायजा लिया जिसमें मुख्य रुप से आईपीएल 2017 का सफल संचालन शामिल है.” इसमें कहा गया, ‘‘सीओए ने निर्देश जारी किए हैं कि आईपीएल में सेवाएं लेने और वेंडरों को नियुक्त करने की मौजूदा प्रक्रिया इस सत्र में जारी रहेगी.” चार सदस्यीय पैनल ने फ्रेंचाइजियों को भी आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि सीओए फ्रेंचाइजियों और सभी हितधारकों को आश्वासन देता है कि आईपीएल की तैयारी से जुड़े सभी मामलों से समय पर निपटा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version