आईपीएल के अगले सीजन के बारे में ये क्या कहा युवराज सिंह ने
बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने आईपीएल 10 के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि इस बार के सीजन में इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिक सकते हैं. युवराज ने कहा कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सीजन […]
बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने आईपीएल 10 के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि इस बार के सीजन में इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिक सकते हैं. युवराज ने कहा कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सीजन में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
युवराज ने कहा कि स्ट्रोक्स अच्छे हिटर हैं और शानदार गेंदबाज भी. उन्होंने कहा कि अगर इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल में आते हैं, तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा और उनके खेल में भी सुधार होगा.
उन्होंने बताया कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध हैं. विराट कोहली और बेन स्ट्रोक्स हमेशा एक दूसरे के साथ मस्ती करते रहते हैं. मैं भी एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ ऐसा करता हूं.
गौरतलब है कि जल्दी ही आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है, कहा जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में खिलाड़ियों की नीलामी होगी हालांकि बीसीसीआई ने अभी तारीख की जानकारी नहीं दी है.