17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर के खास मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा पर कसी नकेल, देना पड़ा इस्तीफा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने बीसीसीआई के दिल्ली कार्यालय को बंद करने के प्रशासकों की समिति (सीओए) के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पता चला है कि अरोडा ने इस्तीफा कल शाम दिया क्योंकि उन्हें कहा गया था कि उन्हें मुंबई के क्रिकेट […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने बीसीसीआई के दिल्ली कार्यालय को बंद करने के प्रशासकों की समिति (सीओए) के फैसले के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पता चला है कि अरोडा ने इस्तीफा कल शाम दिया क्योंकि उन्हें कहा गया था कि उन्हें मुंबई के क्रिकेट हाउस में स्थानांतरित करना होगा जहां बाकी स्टाफ काम करता है. वह हैदराबाद भी नहीं गये जहां भारत को नौ फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है.

दिल्ली कार्यालय के सभी कर्मचारी अनुराग ठाकुर के स्टाफ का हिस्सा थे और उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें बर्खास्त किए जाने के बाद यह लगभग तय था कि उन्हें हटा दिया जाएगा. सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं दिया है बल्कि सिर्फ कार्यालय बंद करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सिर्फ इतना कहा है कि दिल्ली में अध्यक्ष के कार्यायल को बंद किया जाना चाहिए और दिल्ली कार्यालय में नियुक्त सभी लोगों को जाना होगा. हमने कभी निशांत का नाम नहीं लिया लेकिन अगर उसे दिल्ली कार्यालय से नियुक्त किया गया है तो उसे जाना होगा.

लेकिन अगर उसका मीडिया मैनेजर का अनुबंध इसके दायरे में नहीं आता तो राहुल (बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी) अंतिम फैसला करेंगे. निशांत के विकल्प पर भी राहुल फैसला करेंगे।” अरोडा 18 महीने से बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर थे और वह आस्ट्रेलिया, अमेरिका, वेस्टइंडीज जैसे दौरों पर टीम के साथ जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें