Loading election data...

वीरु का खुलासा, कुंबले को ”परफेक्‍ट 10” से रोकने के लिए पाक तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने रची थी साजिश

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के लिए सात फरवरी 1999 का दिन बेहद खास रहा है. क्‍योंकि इसी दिन टीम इंडिया के मुख्‍य कोच और जंबो के नाम से मशहूर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिया था. कुंबले ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 5:20 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के लिए सात फरवरी 1999 का दिन बेहद खास रहा है. क्‍योंकि इसी दिन टीम इंडिया के मुख्‍य कोच और जंबो के नाम से मशहूर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिया था.

कुंबले ने पाकिस्‍तान के खिलाफ यह कारनामा किया था, इसलिए भी यह रिकॉर्ड भारतीयों के लिए और भी खास हो जाता है. टेस्‍ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले कुंबले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. कुंबले के अलावा यह उपलब्धि इंग्‍लैंड के गेंदबाज जिम लेकर के नाम है. कुंबले और लेकर के बाद आज तक कोई भी गेंदबाज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है.

कुंबले ने भले ही टेस्‍ट क्रिकेट में परफेक्‍ट 10 लेकर इतिहास रच डाला हो, लेकिन उनको रोकने के लिए पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस ने पूरी कोशिश की थी. उन्‍होंने साजिश रची थी कि कुंबले को 10 विकेट न मिले. लेकिन उनके साजिश को उनके साथी खिलाड़ी वसीम अकरम ने ही नाकाम कर दिया था. इस बात का खुलासा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने किया.
वीरु ने सोशल मीडिया में भंडा फोड़ करते हुए बताया कि कुंबले जब अपने रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच चुके थे तो क्रीच पर मौजूद वकार यूनुस उन्‍हें रोकने के लिए साजिश के तहत रन आउट होने की योजना बना ली थी. उन्‍होंने अपने साथी खिलाड़ी वसीम अकरम को अपनी मंशा से अवगत भी कराया था, लेकिन वसीम ने उन्‍हें रोका.
वीरु के अनुसार उस समय वकार को वसीम ने समझाया कि अगर कुंबली की किश्‍मत में 10 विकेट लेने लिखा है तो उन्‍हें कोई नहीं रोक सकता है. अकरम की तारीफ करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, किस्‍मत के आगे, सारी साजिश फेल, बहुत खूब वसीम भाई. अनिल भाई के लिए कोटला में क्‍या दिन था.

Next Article

Exit mobile version