फाइनल के बाद बड़े खिलाडि़यों पर गिरेजी गाज

नयी दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग मामले का बवंडर अभी थमने वाला नहीं लगता. इस मामले में कम से कम पांच बड़े खिलाडि़यों सहित कई और लोग नप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई और खिलाडि़यों के नाम सामने आये हैं. इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग मामले का बवंडर अभी थमने वाला नहीं लगता. इस मामले में कम से कम पांच बड़े खिलाडि़यों सहित कई और लोग नप सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पूछताछ में कई और खिलाडि़यों के नाम सामने आये हैं. इनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

सूत्रों की मानें, तो रविवार को आइपीएल का फाइनल हो जाने के बाद कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. कम से कम पांच खिलाड़ी अभी रडार पर हैं. इनमें से चार हिंदुस्तानी हैं जबकि एक विदेशी खिलाड़ी भी है.

पांचों खिलाडि़यों के कॉल डिटेल्स और कुछ खास मैचों के वीडियो फुटेज की जांच चल रही है. पुलिस को शक है कि आइपीएल के दौरान ये भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं. चार हिंदुस्तानी खिलाडि़यों में एक तेज गेंदबाज और तीन बल्लेबाज हैं. इनमें से एक खिलाड़ी को छोड़ दें, तो बाकी तीनों खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.

आईपीएल फाइनल फिक्सड, कार्यक्रम में बदलाव नहीं

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले के बढ़ते स्वरुप को देखने के बावजूद कल का फाइनल तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और विवादों में घिरी चेन्नई सुपरकिंग्स सट्टेबाजी के आरोपों में अपने शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बावजूद लीग का हिस्सा बनी रहेगी.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल ईडन गार्डंस पर होगा. बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मयप्पा की बीती रात मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम विवादों में घिर गयी है.

यह पूछने पर कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स को टीमों के आईपीएल अनुबंध की धारा 12.3 (सी) के अंतर्गत बाहर किया जा सकता है तो सूत्र ने कहा, अभी तक आरोप अदालत के समक्ष साबित नहीं हुए हैं. व्यक्ति को दोषी पाया जाना चाहिए. अभी मुंबई पुलिस गुरुनाथ से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version