दुबई : दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन में समाप्त हुई घरेलू वनडे श्रृंखला में श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद एक बार फिर दुनिया की नंबर एक एकदिवसीय टीम बन गया. श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका नंबर एक पर काबिज आस्ट्रेलिया से चार अंक पीछे था. आस्ट्रेलिया को साथ ही न्यूजीलैंड में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे दक्षिण अफ्रीका 119 अंक के साथ विश्व चैम्पियन टीम को पछाडकर 119 अंक के साथ दुनिया की नंबर एक टीम बन गया. आस्ट्रेलिया 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
Advertisement
आईसीसी रैंकिंग : श्रीलंका को 5-0 से हराकर दक्षिण अफ्रीका फिर बना नंबर वन
दुबई : दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन में समाप्त हुई घरेलू वनडे श्रृंखला में श्रीलंका का 5-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद एक बार फिर दुनिया की नंबर एक एकदिवसीय टीम बन गया. श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका नंबर एक पर काबिज आस्ट्रेलिया से चार अंक पीछे था. आस्ट्रेलिया को साथ ही […]
भारत 112 अंक के साथ चौथे स्थान पर है जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 113 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका पिछली बार नवंबर 2014 में दुनिया की नंबर एक टीम था जब भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. इसी महीने आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया था.
वर्ष 2002 में मौजूदा रैंकिंग प्रक्रिया शुरु होने के बाद दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार शीर्ष पर पहुंचा है. टीम फरवरी 2007, मार्च से मई 2008, जनवरी से अगस्त 2009 और अक्तूबर से नवंबर 2014 तक शीर्ष पर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement