Loading election data...

शिखर धवन की निगाहें चैम्पियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी पर

मुंबई : भारतीय टीम से बाहर शिखर धवन इंग्लैंड में जून में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले होने वाले कुछ घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर निगाह लगाये हैं. धवन ने आज यहां कहा, ‘‘निश्चित रुप से. इसके लिये मेरे पास दो से तीन महीने हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 6:10 PM

मुंबई : भारतीय टीम से बाहर शिखर धवन इंग्लैंड में जून में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले होने वाले कुछ घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर निगाह लगाये हैं. धवन ने आज यहां कहा, ‘‘निश्चित रुप से. इसके लिये मेरे पास दो से तीन महीने हैं और तीन से चार टूर्नामेंट हैं. मैं बेहतर करुंगा. मुझे लगता है कि अगर मैं इन टूर्नामेंट में अच्छा करुंगा तो मेरे लिये टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा.”

दिल्ली के 31 वर्षीय को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे की टीम में नहीं चुना गया था, उन्होंने पहले दो मैचों में एक और 11 रन बनाये थे. इस प्रारुप में उनका 76 मैचों में औसत 43 के करीब है. वह मार्च 2016 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय की टीम में भी जगह नहीं बना सके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा नहीं करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये भी उनकी अनदेखी की गयी थी.

धवन कल से यहां शुरू होने वाली मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता की उत्तर क्षेत्र की टीम का हिस्सा हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘सारे टूर्नामेंट मेरे लिये अहम हैं. अगर मुझे वापसी करनी है तो सरल सी बात है कि मुझे काफी रन जुटाने होंगे और यह मेरे लिये और फायदेमंद रहेगा जिससे मेरा दावा मजबूत होगा. ”

Next Article

Exit mobile version